मुंबई में 17 मंजिल वाले भवन में आग लगी

मुंबई में 17 मंजिल वाले भवन में आग लगी

मुंबई में 17 मंजिल वाले भवन में आग लगी
Modified Date: March 6, 2024 / 09:43 pm IST
Published Date: March 6, 2024 9:43 pm IST

मुंबई, छह मार्च (भाषा) मुंबई में उपनगर बांद्रा के पाली हिल इलाके में बुधवार को 17 मंजिल वाले एक भवन के 14 वें तल पर एक कमरे में आग लग गयी । एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्राथमिक सूचना के अनुसार इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।

नगर निकाय अधिकारी ने कहा, ‘‘ नरगिस दत्त रोड पर स्थित एक आवासीय भवन में रात करीब आठ बजे आग लग गयी।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि फोन कर आग की सूचना देने वाले व्यक्ति के अनुसार नवरोज हिल सोसायटी के 14 वें तल पर एक कमरे तक ही आग सीमित है।

उनके मुताबिक कम से कम चार दमकल वाहन मौके पर पहुंच गये हैं और आग बुझायी जा रही है ।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में