ठाणे में एक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

ठाणे में एक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

ठाणे में एक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: June 28, 2023 / 06:55 pm IST
Published Date: June 28, 2023 6:55 pm IST

ठाणे, 28 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक इमारत के बिजली मीटर कक्ष में बुधवार अपराह्न आग लग गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि धुएं के कारण लगभग 35 लोग इमारत में फंस गये थे जिन्हें बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।

ठाणे नगर निगम की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन इकाई (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन ताडवी ने बताया कि यहां कलावा क्षेत्र में नौ मंजिला इस इमारत के बिजली मीटर कक्ष में अपराह्न लगभग तीन बजे आग लग गयी। इसमें हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

 ⁠

ताडवी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मियों और आरडीएमसी कर्मियों का दल मौके पर पहुंचा और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

भाषा राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में