मुंबई में वाणिज्यिक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई में वाणिज्यिक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई में वाणिज्यिक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: February 17, 2023 / 08:43 pm IST
Published Date: February 17, 2023 8:43 pm IST

मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) मध्य मुंबई के लोअर परेल में शुक्रवार शाम चार मंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि रघुवंशी मिल कंपाउंड में स्थित इमारत के तीसरे तल पर शाम करीब सवा 7 बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां, पानी के कई टैंकर और दमकल उपकरण भेजे गए।

 ⁠

उन्होंने कहा कि शाम साढ़े सात बजे तक यह तीसरे स्तर (भीषण) तक पहुंच गई, हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में