मुंबई में एक वाणिज्यिक भवन में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई में एक वाणिज्यिक भवन में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई में एक वाणिज्यिक भवन में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: December 1, 2025 / 03:28 pm IST
Published Date: December 1, 2025 3:28 pm IST

मुंबई, एक दिसंबर (भाषा) मुंबई के अंधेरी इलाके में सोमवार दोपहर तीन मंजिला एक वाणिज्यिक भवन में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों के अनुसार अंधेरी (पूर्व) के एमआईडीसी सेंट्रल रोड पर इस भवन में स्थित ‘लोकशाही’ समाचार चैनल के दफ्तर में पूर्वाह्न साढ़े 12 बजे आग लगने की सूचना मिली।

 ⁠

एक नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि आग वाणिज्यिक भवन की तीसरी मंज़िल तक ही सीमित है लेकिन पूरी इमारत में धुंआ भर गया है।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं।

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में