ठाणे में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: December 14, 2021 2:19 pm IST

ठाणे, 14 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई और पूरा परिसर जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक ठाणे में भिवंडी शहर के जब्बार कंपाउंड स्थित इस गोदाम में तड़के करीब एक बजकर 30 मिनट पर आग लगी।

भिवंडी निजामपुर नगर निगम के एक दमकल अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

 ⁠

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर कुछ स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी गोदाम में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की।

भाषा रवि कांत शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में