मुंबई में आवासीय इमारत में लगी आग, 35 लोगों को बचाया गया

मुंबई में आवासीय इमारत में लगी आग, 35 लोगों को बचाया गया

मुंबई में आवासीय इमारत में लगी आग, 35 लोगों को बचाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: February 18, 2022 4:31 pm IST

मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) उपनगर बोरीवली में 24 मंजिला आवासीय इमारत की चौथी मंजिल में आग लगने के बाद शुक्रवार को दोपहर में करीब 35 लोगों को बाहर निकाला गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक स्थानीय निकाय अधिकारी ने बताया कि बोरीवली पश्चिम के चीकूवाड़ी इलाके में पद्मा नगर में बस्ती पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) की पैराडाइज हाइट्स इमारत में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आग लग गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की कम से कम चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने इमारत से करीब 35 लोगों को बाहर निकाला।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब डेढ़ बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की असल वजह का पता लगाया जा रहा है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में