मुंबई में निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: May 16, 2022 4:39 pm IST

मुंबई, 16 मई (भाषा) दक्षिण मुंबई में सोमवार को दोपहर में एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि यहां काला घोड़ा इलाके में एस्पलांडे हाउस के सामने स्थित निर्माणधीन इमारत के भूतल पर आग दोपहर एक बजे लगी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि यातायात नियंत्रण कक्ष द्वारा दमकल विभाग को आग की सूचना दिये जाने पर चार दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया, ‘‘आग में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। आग बुझाने का कार्य जारी है।’’

अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

भाषा सुभाष मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में