मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई के कोस्टल रोड पर एक सुरंग के बाहर बुधवार शाम आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस जिमखाना के सामने मरीन लाइन्स स्थित सुरंग के बाहर लगी आग की सूचना मुंबई अग्निशमन विभाग (एमएफबी) को शाम सात बजकर 12 मिनट पर प्राप्त हुई।
अधिकारियों ने बताया कि एक घंटे से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया गया।
भाषा
यासिर देवेंद्र
देवेंद्र