मुंबई के बीकेसी में सात मंजिला इमारत में लगी आग बुझाई गई, कोई हताहत नहीं

मुंबई के बीकेसी में सात मंजिला इमारत में लगी आग बुझाई गई, कोई हताहत नहीं

मुंबई के बीकेसी में सात मंजिला इमारत में लगी आग बुझाई गई, कोई हताहत नहीं
Modified Date: April 13, 2024 / 09:34 pm IST
Published Date: April 13, 2024 9:34 pm IST

मुंबई, 13 अप्रैल (भाषा) मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शनिवार अपराह्न सात मंजिला एक इमारत में लगी आग पर चार घंटे बाद काबू पा लिया गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि कुटुम्ब अदालत के बगल में स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल पर अपराह्न करीब सवा तीन बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह आग 2000-3000 वर्ग फुट के क्षेत्र में बिजली के तारों और प्रतिष्ठानों, फर्नीचर और कार्यालय में कंप्यूटर और स्टेशनरी सहित वस्तुओं तक ही सीमित थी। यह ‘लेवल वन’ (मामूली) आग थी। दमकल की चार गाड़ियां और पानी के टैंकर तैनात किए गए। करीब सवा सात बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।’’

 ⁠

भाषा रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में