ठाणे में एक इमारत की लिफ्ट गिरी, दुर्घटना में पांच घायल
ठाणे में एक इमारत की लिफ्ट गिरी, दुर्घटना में पांच घायल
ठाणे, आठ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार की दोपहर एक बीएसयूपी (शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सेवाएँ) आवासीय इमारत में एक लिफ्ट के गिरने से एक गर्भवती महिला और दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया, यह घटना उस समय हुई जब लिफ्ट की केबल टूट गई, और उस समय लिफ्ट चौथी और पाँचवीं मंज़िल के बीच थी।
केबल टूटते ही लिफ्ट ज़ोरदार धमाके के साथ नीचे गिर गई।
स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे, फंसे हुए लोगों को बचाया और उन्हें पास के एक चिकित्सा केंद्र में ले गए। अधिकारियों ने बताया कि सभी पांचों को मामूली चोटें आईं और उनका स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तड़वी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमारे स्थानीय दमकल केंद्र को इस घटना के बारे में कोई कॉल नहीं मिली। हमें सोशल मीडिया पोस्ट और प्रसारित वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी मिली। हमारी टीम को सूचित किए जाने से पहले ही निवासियों ने घायलों को बचा लिया।’’
ठाणे भाजपा इकाई ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर कोपरी और सिद्धार्थनगर क्षेत्रों में सभी बीएसयूपी भवनों का संरचनात्मक और तकनीकी ऑडिट कराने की मांग की।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप

Facebook



