गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर नांदेड़ में पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना
गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर नांदेड़ में पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना
नांदेड़ (महाराष्ट्र), 16 अक्टूबर (भाषा) नांदेड़ प्रशासन अगले महीने गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस मनाने के लिए व्यापक इंतजाम कर रहा है और इस आयोजन में करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिला प्रशासन ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि नांदेड़ में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में लगभग पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है और इसके लिए आवास, भोजन एवं पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘हिंद की चादर’ के नाम से जाने जाने वाले नौवें सिख गुरु का 350वां शहीदी दिवस मनाने के लिए जिले भर के विद्यालयों, महाविद्यालयों, विवाह हॉल और खुले मैदानों का सर्वेक्षण किया जा रहा है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़, परभणी, जालना, लातूर, धाराशिव, हिंगोली, बीड, नंदुरबार, धुले और जलगांव सहित महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।
इस भव्य आयोजन की तैयारियों पर चर्चा के लिए बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय के भीतर और आपसी समन्वय से अपनी-अपनी जिम्मेदारियां पूरी करें ताकि आयोजन सफल हो सके।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने ट्रेन, बस और निजी वाहनों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए परिवहन योजनाओं की समीक्षा की।
इसमें कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग को सड़क एवं नालियों की मरम्मत के कार्य में तेजी लाने, हेलीपैड, पंडाल, मैदान समतलीकरण और अस्थायी स्वच्छता सुविधाओं के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।
नांदेड़ स्थित तख्त सचखंड श्री हजूर अचलनगर साहिब सिख समुदाय के पांच सर्वोच्च धार्मिक स्थलों में से एक है।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



