सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! महिला ही चलाती थी देह व्यापार, व्हाट्सएप पर भेजती थी युवतियों की तस्वीर
महाराष्ट्र के पालघर में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, एक महिला गिरफ्तार Flesh trade racket busted in Maharashtra's Palghar, one woman arrested
मैरिज हॉल में सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में थे लड़का-लड़की, Sex racket in marriage hall, boy and girl were in objectionable condition
sex racket busted in maharashtra: पालघर, 12 नवंबर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करके 39 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार महिला ने कथित तौर पर कई अन्य युवतियों को देह व्यापार के धंधे में धकेला था।
एक अधिकारी ने कहा कि मीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस को आरोपी महिला के बारे में जानकारी मिली थी जो व्हाट्सऐप पर ग्राहकों को महिलाओं की तस्वीरें भेजकर कथित तौर पर रैकेट चलाती थी।
read more: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की इस एक्ट्रेस ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बिना शर्ट के शेयर की तस्वीरें
उन्होंने कहा कि मानव तस्कर रोधी दल ने बुधवार को वसई में महिला के पास एक नकली ग्राहक भेजा और सौदा होते ही उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में दो महिलाओं को बचाया गया।
अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम (पीटा) के प्रावधानों के तहत वलीव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
read more: ICC की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के प्रमुख के रूप में चुने गए BCCI सचिव जय शाह

Facebook



