पूर्व कांग्रेस सांसद प्रतापराव भोसले का निधन, नाना पटोले ने जताया शोक

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भोसले के निधन पर दुख जताया और कहा कि पार्टी ने एक समर्पित वफादार खो दिया है। भोसले की राजनीतिक यात्रा भुइंज गांव के सरपंच के रूप में शुरू हुई थी।

पूर्व कांग्रेस सांसद प्रतापराव भोसले का निधन, नाना पटोले ने जताया शोक

MP Paper Leak Case

Modified Date: May 19, 2024 / 04:37 pm IST
Published Date: May 19, 2024 3:10 pm IST

Former Congress MP Prataprao Bhosale passes away मुंबई, 19 मई । कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रतापराव भोसले का रविवार सुबह सतारा जिले में उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे। पार्टी ने यह जानकारी दी। वे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके थे। पार्टी ने बताया कि भोसले ने भुइंज गांव में अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भोसले के निधन पर दुख जताया और कहा कि पार्टी ने एक समर्पित वफादार खो दिया है। भोसले की राजनीतिक यात्रा भुइंज गांव के सरपंच के रूप में शुरू हुई थी।

read more:  उप्र: चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर 13 कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश

 ⁠

Former Congress MP Prataprao Bhosale passes away वे सतारा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे। इससे पहले वे 1967 से 1985 तक वाई खंड (सतारा जिले में) से महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य थे और राज्य के कैबिनेट मंत्री भी रहे।

भोसले 1997 में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख बने। 1999 में जब शरद पवार सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर पार्टी से अलग हुए तब वे राज्य कांग्रेस के प्रमुख थे। पार्टी में दो-फाड़ होने के बावजूद भोसले के नेतृत्व में कांग्रेस ने 75 सीट जीतीं और राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी।

पटोले ने कहा कि भोसले जीवन भर कांग्रेस की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध रहे। पटोले ने एक बयान में कहा, ‘पार्टी ने एक प्रतिबद्ध वफादार और सुसंस्कृत नेता खो दिया है।’

read more:  BJP Leader Shazia Ilmi PC: ‘आम आदमी पार्टी का नाम आम अपराधी पार्टी होना चाहिए..’, भाजपा नेता ने AAP पर जमकर साधा निशाना


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com