लोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक को धोखाधड़ी के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

लोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक को धोखाधड़ी के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 07:12 PM IST

मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार लोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक राजेंद्र लोढ़ा को यहां की अदालत ने सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने इसी के साथ पुलिस द्वारा लोढ़ा को उसकी हिरासत में देने का अनुरोध भी ठुकरा दिया।

लोढ़ा को उनकी पिछली हिरासत अवधि समाप्त होने पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) वी आर पाटिल के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस ने इस आधार पर लोढ़ा की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया कि उनके वित्तीय स्रोतों की जांच के दौरान प्राप्त दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया अब भी चल रही है।

पुलिस ने दलील दी कि वर्तमान में फोरेंसिक ऑडिट चल रहा है और उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जानी चाहिए।

अपराध शाखा ने 59 वर्षीय आरोपी को 17 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उन पर दूसरों के साथ मिलकर कंपनी की जमीन और हस्तांतरणीय विकास अधिकार (टीडीआर) को कम दरों पर बेचने का आरोप है, जिससे लोढ़ा डेवलपर्स को 85 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ।

भाषा धीरज नरेश

नरेश