पूर्व महापौर पेडनेकर बीएमसी में शिवसेना (उबाठा) पार्षदों का नेतृत्व करेंगी
पूर्व महापौर पेडनेकर बीएमसी में शिवसेना (उबाठा) पार्षदों का नेतृत्व करेंगी
मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) की पार्षद एवं मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर को बुधवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की नव निर्वाचित आम सभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया गया जबकि विजय उबाले को नगर निकाय में एआईएमआईएम के समूह नेता के रूप में चुना गया।
पिछले सप्ताह बीएमसी के चुनाव में उबाले ने अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी।
एआईएमआईएम की राज्य इकाई के नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से यह घोषणा की।
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने 15 जनवरी को हुए बीएमसी चुनावों में आठ सीट जीती हैं।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने 227 सदस्यीय बीएमसी में 65 सीट जीती हैं। पार्टी ने मध्य मुंबई स्थित पार्टी मुख्यालय, शिवसेना भवन में आयोजित एक बैठक में इस आशय का निर्णय लिया।
पेडनेकर ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे सदन में पार्टी का नेता नियुक्त किया गया है। उद्धव ठाकरे (शिवसेना-उबाठा अध्यक्ष) और आदित्य ठाकरे (पार्टी विधायक) द्वारा मुझे सौंपी गई सभी जिम्मेदारियों का मैं निर्वाह करूंगी।’’
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव


Facebook


