पूर्व मंत्री तानाजी के बेटे के पुणे हवाई अड्डे से लापता होने के बाद अपहरण का मामला दर्ज
पूर्व मंत्री तानाजी के बेटे के पुणे हवाई अड्डे से लापता होने के बाद अपहरण का मामला दर्ज
पुणे, 10 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे के सोमवार शाम पुणे हवाई अड्डे से लापता होने के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुणे पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम करीब चार बजे एक फोन आया जिसमें दावा किया गया कि शिवसेना नेता के 32 वर्षीय बेटे ऋषिराज सावंत का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऋषिराज सावंत लोहेगांव इलाके में हवाई अड्डे से विमान में सवार हुए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सिंहगढ़ रोड थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है।’’
यह पूछे जाने पर कि ऋषिराज कहां गए हैं, शर्मा ने कहा कि उनके गंतव्य का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पुणे आयुक्त कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री सावंत ने अपहरण की आशंका को खारिज किया और कहा कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ है।
तानाजी सावंत ने कहा, ‘‘हम सिर्फ इसलिए चिंतित हैं क्योंकि वह मुझे या मेरे बड़े बेटे को बताए बिना हवाई अड्डे के लिए निकल गया।’’ शिवसेना नेता ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा किसी और की कार में हवाई अड्डे के लिए निकल गया है तो उन्होंने पुलिस को फोन किया।
यह पूछे जाने पर कि क्या ऋषिराज सावंत निजी या नियमित वाणिज्यिक उड़ान में सवार हुए थे, तानाजी सावंत ने कहा कि वह जानकारी जुटा रहे हैं।
भाषा आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



