गहरे पानी में चला गया था दोस्त, बचाने के लिए तीन और युवकों ने लगाई छलांग, चारों की हो गई मौत
Friend had gone into deep water, three more youths also jumped to save, all four died
मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले में केलवा तट पर बृहस्पतिवार दोपहर चार किशोरों की अरब सागर में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे हुई। उन्होंने कहा कि एक लड़का केलवा का रहने वाला था। जबकि तीन अन्य उसके दोस्त थे, जो नासिक में रहते थे।
Read more : सलमान खान के फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगी ‘कभी ईद कभी दीवाली’
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान अथर्व नाकरे (13), कृष्णा शेलार, दीपक वडकाटे और ओम विस्पुते के रूप में हुई है। शेलार, वडकाटे और ओम विस्पुते की आयु 17 वर्ष थी। उन्होंने कहा, ”चार छात्र नासिक से केलवा के देविचा पाड़ा निवासी अपने दोस्त नकारे से मिलने आए थे, जिसके बाद वे सभी पिकनिक मनाने समुद्र तट पर चले गए।” उन्होंने कहा कि जब वे तैर रहे थे तो नाकरे डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी उसके साथ समुद्र में डूब गए।

Facebook



