यहां हुई भारी बारिश, कई जगहों पर जलभराव, ऑरेंज’ अलर्ट जारी

यहां हुई भारी बारिश, कई जगहों पर जलभराव, ऑरेंज’ अलर्ट जारी : heavy rain in pune , several parts of city inundated, power cuts hsg socs waterlogged

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 05:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

heavy rain in pune , several parts of city inundated,

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर और उसके आसपास के इलाकों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे 25 स्थानों पर जलभराव हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली। हालांकि, इससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शनिवार शाम 5.30 बजे तक पाशन और मगरपट्टा में क्रमश: 55.8 मिलीमीटर और 55.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

Read more : 12 September Live Update : धान के खेत में मिला 32 वर्षीय महिला का शव, चेहरे पर चोट के निशान… 

अधिकारी के मुताबिक, आईएमडी ने अगले दो दिनों में घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “चंदननगर, कोथरुड, पौड रोड, पाशन, वानवाड़ी, बीटी कावड़े रोड, कटराज गार्डन, स्वारगेट में जलजमाव की समस्या पैदा हुई। वहीं, पाशन, कोंढवा, पुणे स्टेशन और यरवडा में पेड़ गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। पाशन के पंचवटी में पेड़ गिरने से दो वाहन उसकी चपेट में आ गए। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ।”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक