रायगढ़, रत्नागिरी में भारी बारिश की चेतावनी

रायगढ़, रत्नागिरी में भारी बारिश की चेतावनी

रायगढ़, रत्नागिरी में भारी बारिश की चेतावनी
Modified Date: July 13, 2024 / 06:35 pm IST
Published Date: July 13, 2024 6:35 pm IST

मुंबई, 13 जुलाई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को रायगढ़ और रत्नागिरी के तटीय जिलों और पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर तथा सतारा के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और 14 जुलाई को भारी बारिश होने की चेतावनी दी।

मौसम विभाग ने रविवार को ठाणे जिला और मुंबई में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए पहले ही ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।

 ⁠

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार सतारा और कोल्हापुर में रविवार को घाट क्षेत्रों में कई स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है।

राज्य के अन्य हिस्सों में भी मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

आईएमडी वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि 11 जुलाई से मॉनसून गतिविधियां तेज हुई हैं और दो से तीन दिन तक इसका अधिक प्रभाव रहेगा।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में