पुणे, छह जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के रिश्ते के पोते युगेंद्र पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुश्ती संस्था ‘बारामती कुश्ती परिषद’ के प्रमुख पद से हटाए जाने के बारे में उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया है कि युगेंद्र को पद से हटा दिया गया है।
इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए युगेंद्र पवार ने कहा, ‘‘मुझे कोई पत्र नहीं भेजा गया है और न ही मुझे औपचारिक रूप से बताया गया है कि मुझे संस्था के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। बैठक में मौजूद कुछ सदस्यों ने मुझे बताया कि मुझे पद से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
युगेंद्र श्रीनिवास पवार के बेटे हैं, जो उपमुख्यमंत्री अजित पवार के भाई हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान युगेंद्र ने शरद पवार गुट का साथ दिया था।
भाषा सिम्मी सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)