Maharashtra Weather Update

‘मैंडूस’ के कारण इस राज्य में अगले 48 घंटों तक बेमौसम बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Maharashtra Weather Update: आईएमडी मुंबई की अधिकारी सुषमा नायर ने कहा कि 48 घंटों के बाद कोंकण, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

Edited By :   Modified Date:  December 9, 2022 / 09:13 PM IST, Published Date : December 9, 2022/9:12 pm IST

मुंबई। Maharashtra Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के कारण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों में बेमौसम बारिश हो सकती है।

Maharashtra Weather Update: आईएमडी मुंबई की अधिकारी सुषमा नायर ने कहा कि 48 घंटों के बाद कोंकण, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के 24 घंटे बाद तट से टकराने का अनुमान है।

Maharashtra Weather Update: अधिकारी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से और अरब सागर से वाष्प खींचे जाने के कारण महाराष्ट्र में मौसम की स्थिति बदलने के आसार हैं। ‘मैंडूस’ एक अरबी शब्द है और इसका अर्थ खजाने का बक्सा होता है। बताया जाता है कि यह नाम संयुक्त अरब अमीरात ने चुना था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें