आयकर विभाग का नासिक की आभूषण कंपनी पर छापा, 26 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाब’ नकदी बरामद

आयकर विभाग का नासिक की आभूषण कंपनी पर छापा, 26 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाब’ नकदी बरामद

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 09:14 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 09:14 PM IST

नासिक, 26 मई (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक में एक आभूषण कंपनी पर आयकर विभाग ने छापा मारकर 26 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाब’ नकदी बरामद की है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि आभूषण कंपनी और उसके प्रवर्तकों द्वारा कथित कर चोरी के संबंध में जानकारी मिलने के बाद तलाशी शुरू की गई।

उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान अब तक लगभग 26 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं और आयकर विभाग की टीम को कथित अघोषित निवेश से संबंधित कुछ ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है।

इसी तरह की कार्रवाई में आयकर विभाग ने पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित जूता व्यापारी और उससे संबंधित कुछ इकाइयों पर छापेमारी करके 57 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे।

भाषा संतोष नरेश

नरेश