Anuppur murder News: दोहरे जघन्य हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, बेटे ने ही रची थी मां-बाप के हत्या की साजिश, इस वीडियो ने खोले राज

Anuppur murder news: हत्या के पीछे की वजह, सौतेली मां और सौतेले भाई से चल रहा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अब भी फरार हैं।

Anuppur murder News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • बबलू पटेल और सीमा बैगा की धारदार हथियारों से हत्या
  • पिता और सौतेली मां की हत्या के लिए 5 लाख रुपये में भाड़े के लड़के
  • मुख्य आरोपी आलोक उर्फ सूरज और दो नाबालिग गिरफ्तार

अनूपपुर: Anuppur murder News, अनूपपुर के लखनपुर गांव में हुए दोहरे जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।जिसमें पहली पत्नी से हुए 18 वर्षीय बेटे ने अपने ही पिता और घर में काम करने वाली युवती की नृशंस हत्या कराई। हत्या के पीछे की वजह, सौतेली मां और सौतेले भाई से चल रहा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अब भी फरार हैं। पूरे मामले में जो खुलासे हुए हैं, वे चौंका देने वाले हैं।

बबलू पटेल और सीमा बैगा की धारदार हथियारों से हत्या

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने लखनपुर हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया है। 9 और 10 दिसंबर की दरमियानी रात राजेन्द्र उर्फ बबलू पटेल और घर में काम करने वाली सीमा बैगा की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी, जबकि राजेन्द्र की पत्नी रूपा पटेल गंभीर रूप से घायल मिली थीं।

पिता और सौतेली मां की हत्या के लिए 5 लाख रुपये में भाड़े के लड़के

Anuppur murder news:, पुलिस जांच में जो सच सामने आया, वो बेहद हैरान करने वाला है, मृतक राजेन्द्र का पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल, जो पहली पत्नी से पैदा हुआ था, उसने अपने ही पिता और सौतेली मां की हत्या के लिए 5 लाख रुपये में भाड़े के लड़के तय किए थे। सौतेली मां और छोटे भाई को संपत्ति दिए जाने की बात से नाराज़ आलोक ने अपने 16 वर्षीय दोस्त के जरिए यह सौदा तय किया। हत्या की योजना की बातचीत का वीडियो भी नाबालिग आरोपी के मोबाइल में मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

हमले में कुल्हाड़ी, लोहे का वसूला, लाठी और सिलबट्टा के बट्टे का उपयोग किया गया। हमले में मौके पर ही पिता राजेन्द्र और सीमा बैगा की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रूपा पटेल फिलहाल जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाररत हैं।

मुख्य आरोपी आलोक उर्फ सूरज और दो नाबालिग गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्य आरोपी आलोक उर्फ सूरज और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि देवेन्द्र सोनवानी और एक अन्य 17 वर्षीय आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें छत्तीसगढ़ में दबिश दे रही हैं। घटना स्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज सुश्री सविता सोहाने ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे पुलिस टीम को प्रदान करने की घोषणा की गई है।

 इन्हे भी पढ़ें: