महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक : स्वास्थ्य मंत्री टोपे

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक : स्वास्थ्य मंत्री टोपे

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक : स्वास्थ्य मंत्री टोपे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: December 29, 2021 3:33 pm IST

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोविड-19 के नये मामलों के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर बुधवार को चिंता जताई और इसे एक “डरावनी स्थिति” करार दिया।

यहां संवाददाताओं से बातचीत में, टोपे ने लोगों और अधिकारियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि पिछले आठ-दस दिन में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच हजार से छह हजार के बीच रही है।

 ⁠

टोपे ने कहा कि मंगलवार को राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,492 थी। बुधवार को, यह संख्या 20,000 तक पहुंच सकती है।

मंत्री ने कहा, “राज्य में उपचाराधीन मामलों में वृद्धि डराने वाली है।” उन्होंने राज्य में मामलों की दर तेजी से दोगुनी होने और मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़ने पर भी चिंता जताई है।

मंगलवार को, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,172 नये मामले सामने आए थे जो पिछले दिन के 1,426 मामलों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक थे। स्वास्थ्य विभाग के मताबिक 22 मरीजों की मौत भी हुई थी।

इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 66,61,486 हो गए जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 पर पहुंच गई है।

भाषा

नेहा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में