इंडिगो की दिल्ली-पुणे उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली

इंडिगो की दिल्ली-पुणे उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली

इंडिगो की दिल्ली-पुणे उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली
Modified Date: January 23, 2026 / 12:31 am IST
Published Date: January 23, 2026 12:31 am IST

पुणे, 22 जनवरी (भाषा) दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-2608 को बृहस्पतिवार शाम को हवाई अड्डे पर पहुंचने पर बम की धमकी की सूचना मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक विमान की जांच करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान को रात 8:40 बजे पहुंचना था, लेकिन वह रात 9:24 बजे उतरा और रात 9:27 बजे बे नंबर तीन पर पार्क किया गया। इसके बाद, हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने बम की धमकी की जानकारी एप्रन कंट्रोल को दी। फिर विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। एप्रन कंट्रोल ने तुरंत सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क किया और बम धमकी मूल्यांकन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई।’’

अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन के बाद बम पहचान एवं निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) द्वारा विमान की पूरी तरह से जांच की गई। विमान की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने पर विमान को मंजूरी दे दी गई और उसे सामान्य परिचालन के लिए छोड़ दिया गया।

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से पुणे जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-2608 में लैंडिंग के तुरंत बाद सुरक्षा खतरा देखा गया।

भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में