मुंबई में रुक-रुक कर बारिश हुई, आईएमडी ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया
मुंबई में रुक-रुक कर बारिश हुई, आईएमडी ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया
मुंबई, 24 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके उपनगरों में रविवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही तथा कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक शहर में कोई बड़ा जलभराव या सड़क यातायात व्यवधान नहीं नजर आया तथा मध्य और पश्चिमी रेलवे दोनों मार्गों पर उपनगरीय रेल सेवाएं सामान्य रूप से चल रही थीं।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार मुंबई में आसमान बादलों से घिरा रहा तथा दादर, अंधेरी, बोरीवली, मुलुंड, लालबाग और चेंबूर समेत विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर वर्षा होती रही।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में मुंबई शहर और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
उन्नीस अगस्त को भारी बारिश के कारण देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था क्योंकि सड़कें, रेल पटरियां जलमग्न हो गई थीं तथा उड़ानें तथा ट्रेन सेवाएं बाधित हुई थीं।
भाषा रवि कांत रवि कांत राजकुमार
राजकुमार

Facebook



