इस शहर में तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद, हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लागू

इस शहर में तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद, हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लागू

इस शहर में तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद, हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लागू
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: November 13, 2021 11:33 pm IST

Internet shutdown for three days

अमरावती। त्रिपुरा हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र में उपद्रव की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अमरावती शहर में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं तीन दिनों के लिए बाधित कर दी गई हैं।

महाराष्ट्र में बीते रोज से कई जगहों पर उपद्रव की घटनाएं हो रही हैं। नांदेड़ा और अमरावती में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई थी। महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे का कहना है कि शुक्रवार से कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं। हमने कुछ जगहों पर इंटनेट बाधित किया है, जिसका पालन करना होगा। हिंसा, तोड़फोड़ की किसी भी घटना पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

read more: बीजेपी का मिशन इलेक्शन! विपक्ष ने लाया राजनीतिक प्रस्ताव..तो सत्तापक्ष ने दी सकारात्मक मुद्दे उठाने की नसीहत

Internet shutdown for three days: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्रिपुरा में हालिया हिंसा की निंदा करने के लिए शुक्रवार को कुछ मुस्लिम संगठनों ने रैली आयोजित की थी। इस दौरान दो समुदायों के बीच झड़प में भीड़ ने दुकानों पर पथराव किया। इससे हालात बेकाबू हो गए। अमरावती शहर की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने कहा कि हिंसा को बढ़ावा देने वाली अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं तीन दिनों के लिए बंद रहेंगी।

वहीं, शनिवार की सुबह मुंबई से लगभग 670 किलोमीटर दूर स्थित पूर्वी महाराष्ट्र शहर के राजकमल चौक इलाके में सैकड़ों लोग हाथों में भगवा झंडा थामे और नारे लगाते हुए सड़कों पर निकल आए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि भीड़ के कुछ सदस्यों ने राजकमल चौक और अन्य स्थानों पर दुकानों पर पथराव किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।

tripura hinsa

read more: फैक्ट चेक: पाकिस्तान को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के समर्थक ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे? जानिए वायरल वीडियो की हकीकत

शुक्रवार और शनिवार को पथराव की बैक-टू-बैक घटनाओं के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने अमरावती शहर में धारा 144 (1), (2), (3) के तहत कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। आदेश के अनुसार पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com