अभिनेता आमिर खान से मिलने बांद्रा स्थित उनके आवास पहुंचे प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी
अभिनेता आमिर खान से मिलने बांद्रा स्थित उनके आवास पहुंचे प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी
मुंबई, 28 जुलाई (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईएएस) के कुछ प्रशिक्षु अधिकारियों ने सिने अभिनेता आमिर खान के बांद्रा स्थित आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अभिनेता की इमारत से आईपीएस अधिकारियों को ले जा रही एक बस को तीन पुलिस वाहनों द्वारा बाहर निकलवाने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘यह एक शिष्टाचार भेंट थी। वे सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हैं जो आमिर खान से मिलना चाहते थे।’’
अभिनेता की टीम के एक सदस्य ने बताया, ‘‘वर्तमान बैच के आईपीएस प्रशिक्षुओं ने उनसे मुलाकात का अनुरोध किया था और आमिर खान ने उन्हें अपने आवास पर आमंत्रित किया।’’
उन्होंने बताया कि अभिनेता पिछले कुछ वर्षों में आईपीएस अधिकारियों के कई बैचों से मिलते रहे हैं और 1999 में उनकी फिल्म ‘सरफरोश’ आई थी, जिसके बाद कई आईपीएस प्रशिक्षु खान से मिलना चाहते हैं।
भाषा यासि रंजन
रंजन

Facebook



