पुणे, 17 फरवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों को लेकर मीडिया पर कटाक्ष किया।
पाटिल ने व्यंग्यात्मक लहजे में मीडिया से यह भी कहा कि वे ऐसी खबरें न करें कि गडकरी राकांपा-शरदचंद्र पवार में शामिल हो रहे हैं।
पाटिल एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां मुख्य अतिथि गडकरी की उपस्थिति में सांगली जिले के इस्लामपुर में राजारामबापू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरआईटी) के एक छात्रावास भवन का उद्घाटन किया गया।
पाटिल ने कहा, “मैं पत्रकारों से आग्रह करता हूं कि वे ऐसी खबरें प्रकाशित न करें, जिसमें दावा किया गया हो कि गडकरी राकांपा-शरदचंद्र पवार में शामिल हो रहे हैं। समाचार खबरों की विश्वसनीयता पत्रकारिता का कद निर्धारित करती है, और मैं इसे आप पर छोड़ता हूं। हाल ही में, कुछ खबरें (उनके पार्टी बदलने के बारे में) प्रकाशित हुईं और राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श किया गया, जिससे मुझे दुख हुआ। ”
उन्होंने मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि वे यह समझने में विफल रहे कि प्रतिद्वंद्वी दलों के नेता एक बड़े उद्देश्य के लिए एक साझा मंच पर एक साथ आ सकते हैं।
पाटिल ने कहा कि जेआरडी टाटा जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों ने संस्थान का दौरा किया था।
उन्होंने कहा कि यह राजनीति का मंच नहीं है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)