बेटे की थी चाहत.. हो गई बेटी, कलयुगी मां-बाप ने उतारा मौत के घाट, पुलिस से बचने बना रहे थे ऐसा बहाना

बेटे की थी चाहत.. हो गई बेटी, कलयुगी मां-बाप ने उतारा मौत के घाट, Kaliyuga parents killed their daughter in Jalna, Maharashtra

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 09:11 PM IST,
    Updated On - April 18, 2025 / 12:21 AM IST

UP News/ Image Credit: IBC24 File Photo

जालना: महाराष्ट्र के जालना जिले में पुलिस ने एक महीने की बच्ची की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस मामले में उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने उसकी हत्या इसलिए की क्योंकि उनकी पहले से ही एक बेटी थी और वे दूसरी बेटी नहीं चाहते थे। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि असरखेड़ा गांव के एक कुएं में 12 अप्रैल को बच्ची का शव मिला था।

Read More : Heavy Rain Alert: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ आंधी तूफान के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

उन्होंने कहा, ‘‘चंदनझिरा पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए टीम गठित की। हमें शुरुआती सुराग नहीं मिल रहे थे, लेकिन आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मदद महत्वपूर्ण रही क्योंकि उनके पास जन्म लेने वाले बच्चों का रिकॉर्ड होता है। उनके साथ मिलकर हमने इलाके के 60 गांवों में 1000 नवजात शिशुओं की जांच की।’’ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘इस जांच के दौरान हमें पता चला कि वाखरी वडगांव टांडा गांव की निवासी पूजा पवार ने एक लड़की को जन्म दिया था जो लापता हो गई थी। इससे संदेह पैदा हुआ। इसके अलावा बच्ची आखिरी बार दंपति के साथ ही देखी गई थी।’’

Read More :Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स में निवेश का मौका? ब्रोकरेज फर्म का भरोसा, BUY रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट – NSE:TATAMOTORS, BSE:500570

जांच अधिकारी सम्राटसिंह राजपूत ने बताया कि कड़ी पूछताछ में पूजा पवार और उसके पति सतीश पवार ने बच्ची की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों ने कहा कि उनकी पहले से ही एक बेटी है और वे दूसरी बेटी नहीं चाहते थे। उन पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या और अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है।’’