जालना, पांच दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में पुलिस ने एक खेत से एक करोड़ रुपये मूल्य के भांग के पौधे जब्त किए हैं और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अंबड़ तहसील के कौचलवाड़ी गांव में भांग की अवैध खेती के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात यह अभियान चलाया।
सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन इंगेवाड ने कहा, ‘‘छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के भांग के पौधे जब्त किए। इस सिलसिले में धवलीराम चरवंडे को गिरफ्तार किया गया है।’’
उन्होंने बताया,‘‘पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में भांग की खेती कर रहा है। इसके बाद पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर छापा मारा तथा लगभग चार क्विंटल भांग के पौधे, पत्ते और फूल बरामद किए। पत्तों और फूलों को सुखाया जा रहा था।’’
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश