कानपुर के वैभव गुप्ता रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ के विजेता बने

कानपुर के वैभव गुप्ता रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' के विजेता बने

कानपुर के वैभव गुप्ता रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ के विजेता बने
Modified Date: March 4, 2024 / 01:22 pm IST
Published Date: March 4, 2024 1:22 pm IST

मुंबई, चार मार्च (भाषा) कानपुर के वैभव गुप्ता गायकी के रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ के विजेता बन गए हैं। उन्होंने प्रतिस्पर्धा में अपने साथी प्रतिभागियों कोलकाता के सुभदीप दास चौधरी और राजस्थान के पीयूष पंवार को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है।

रविवार की रात इंडियन आइडल 14 का ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद 19 वर्षीय गुप्ता को इनाम में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से 25 लाख रुपये का चैक और सह-प्रायोजक मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से ब्रेज़ा गाड़ी प्रदान की गई।

गायक ने कहा कि वह पार्श्व गायन में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं।

 ⁠

गुप्ता ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ”जब मैं बच्चा था तो मैं आमतौर पर कहता था कि आइडल (इंडियन आइडल) मेरा सपना है और आज यह मेरे लिए सच हो गया है। मैं बहुत खुश हूं और मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने अपने पिता को यह खुशी दी है। मैंने सोचा था कि अगर मैं लंबे समय तक कड़ी मेहनत करूंगा, तो एक दिन मुझे यह (आइडल ट्रॉफी) मिल जाएगी और आज मैं आइडल 14 का विजेता बन गया हूं।”

युवा गायक जीते गए नकद पुरस्कार से अपनी संगीत यात्रा शुरू करने के लिए अपना खुद का संगीत स्टूडियो बनाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “मैं अपने सपनों का स्टूडियो बनाऊंगा। मैं स्टूडियो में नए गाने बनाऊंगा और अपनी आवाज और अच्छे संगीत के साथ आप तक पहुंचने की पूरी कोशिश करूंगा।”

भाषा प्रीति वैभव

वैभव


लेखक के बारे में