Maharashtra Elections 2024 : चुनाव के बीच भाजपा को बड़ा झटका, शरद पवार की पार्टी में शामिल होंगे ये बड़े नेता, इस शख्स के बताया पार्टी छोड़ने के लिए जिम्मेदार
चुनाव के बीच भाजपा को बड़ा झटका, शरद पवार की पार्टी में शामिल होंगे ये बड़े नेता, Laxman Dhobley will leave BJP and join Sharad Pawar's party
Morena Firecracker Factory Explosion
पुणेः Maharashtra Elections 2024 महाराष्ट्र भाजपा नेता लक्ष्मण धोबले ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले कुछ दिनों में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। धोबले ने कहा कि उनका यह कदम अजित पवार के साथ भाजपा के गठबंधन के कारण है।
Maharashtra Elections 2024 सोलापुर जिले के पूर्व संरक्षक मंत्री धोबले ने दिन में मुंबई में शरद पवार से मुलाकात की। धोबले ने कहा कि उन्होंने (अविभाजित) राकांपा छोड़ दी क्योंकि वह ‘अजित पवार से तंग आ चुके थे’।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा में शामिल होने के बाद मेरा भी यही हश्र हुआ (अजित पवार के साथ गठबंधन के कारण)। इसलिए मैंने शरद पवार के साथ वापस जाने का फैसला किया है। मैं अपने समर्थकों से सलाह-मशविरा करूंगा और अगले दो दिनों में भाजपा छोड़ने पर फैसला करूंगा।’

Facebook



