नागपुर में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, बचाव अभियान जारी

नागपुर में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, बचाव अभियान जारी

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 03:37 PM IST

नागपुर, 19 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर के एक रिहायशी इलाके में बुधवार सुबह एक तेंदुआ देखा गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और वन विभाग को बचाव अभियान शुरू करना पड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नागपुर की उप वन संरक्षक डॉ. विनीता व्यास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वन विभाग को भांडेवाड़ी इलाके में एक तेंदुए की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली थी।

उन्होंने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के ‘ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर’ के कर्मी और दो अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं।

व्यास ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने और बचाव दल की मदद के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा, “वन विभाग की टीम यह भी पता लगाएगी कि तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र में कैसे घुस आया।

व्यास ने कहा,’बचाव अभियान जारी है और इसके पूरा होने के बाद अधिक जानकारी साझा की जाएगी।”

भाषा प्रचेता रंजन

रंजन