किन्नर कैदी ने कथित तौर पर बाथरूम में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

किन्नर कैदी ने कथित तौर पर बाथरूम में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 01:03 AM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 01:03 AM IST

गाजियाबाद (उप्र), चार दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना में स्थित जिला कारागार में 25 साल के एक किन्नर कैदी ने कथित तौर पर अपने बैरक के बाथरूम में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने पुष्टि की कि मरने वाले की पहचान राहुल उर्फ परी के तौर पर हुई है।

ड्यूटी पर तैनात एक जेल कांस्टेबल ने बुधवार रात कैदी को फांसी पर लटकते हुए देखा और प्रशासन को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी मौके पर पहुंचे, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर सुरभि रंजन

रंजन