स्थानीय निकाय चुनाव: कांग्रेस ने नगर परिषद अध्यक्षों के 41 पद जीतने का किया दावा
स्थानीय निकाय चुनाव: कांग्रेस ने नगर परिषद अध्यक्षों के 41 पद जीतने का किया दावा
मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने दावा किया है कि उसने महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों में नगर परिषद अध्यक्षों के 41 पद और पार्षदों के1,006 पद जीते हैं, जिनके परिणाम रविवार को घोषित किए गए।
राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तक सभी 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के परिणाम घोषित नहीं किए हैं, जिनके लिए दो चरण में दो और 20 दिसंबर को मतदान हुआ था। दो अन्य नगर परिषदों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।
रविवार को चुनाव जीतने वाले 41 नगर परिषद अध्यक्षों और 1,006 पार्षदों ने कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर जिले में रहा, जहां उसने 11 नगर परिषद अध्यक्षों में से आठ पद और 128 पार्षदों की सीटें जीतीं।
उन्होंने बताया कि विपक्षी दल ने कई वर्षों बाद बीड जिले के सात स्थानीय निकायों में नगरपालिका चुनाव लड़ा और प्रत्येक स्थानीय निकाय में कुछ सीटें जीतीं।
इससे पहले, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्थानीय निकाय चुनावों में एक रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें 48 प्रतिशत पार्षदों ने पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीत हासिल की है, और उसके उम्मीदवार 129 नगर परिषदों में अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं।
फडणवीस ने कहा कि नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में ‘महायुति’ की सफलता भाजपा संगठन और सरकार के संयुक्त प्रयास का परिणाम है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook



