महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चरणों में होंगे, दिवाली के बाद शुरू होगी प्रक्रिया: अधिकारी
महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चरणों में होंगे, दिवाली के बाद शुरू होगी प्रक्रिया: अधिकारी
नासिक, पांच अगस्त (भाषा) राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के बहुप्रतीक्षित चुनाव चरणों में होंगे और चुनावी प्रक्रिया दिवाली के बाद शुरू होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए लॉटरी पद्धति अपनाई जाएगी, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के लिए आरक्षण स्थिर रहेगा।
जिला परिषदों, पंचायत समितियों, नगर परिषदों और नगर निगमों के चुनाव 2017 से नहीं हुए हैं।
एक दिन पहले, उच्चतम न्यायालय ने एक आदेश पारित कर ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और 2017 की वार्ड सीमाओं के अनुसार स्थानीय निकायों के चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त कर दिया।
वाघमारे ने क्षेत्र में चुनाव तैयारियों पर समीक्षा बैठक के बाद नासिक में संवाददाताओं से कहा, ‘स्थानीय स्वशासन निकायों के लिए चुनाव प्रक्रिया दिवाली के बाद, यानी अक्टूबर के अंत में शुरू होगी।’
उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया है कि चुनाव चार महीने के भीतर कराए जाएं और इसके मुताबिक, नगर निगमों, जिला परिषदों और नगर परिषदों के चुनाव चरणों में आयोजित किए जाएंगे। मतदान प्रक्रिया दिसंबर के अंत या जनवरी 2026 के मध्य तक पूरी हो जाएगी।
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश

Facebook



