मालेगांव मामले में बरी होने के बाद घर लौटने पर लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित का गर्मजोशी से स्वागत
मालेगांव मामले में बरी होने के बाद घर लौटने पर लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित का गर्मजोशी से स्वागत
पुणे, तीन अगस्त (भाषा) मालेगांव बम विस्फोट मामले में अदालत द्वारा बरी किए गए सात आरोपियों में से एक लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित का रविवार को पुणे में घर लौटने पर उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।
उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में 2008 में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को मुंबई की एक विशेष अदालत ने पुरोहित, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और पांच अन्य को बरी कर दिया। अदालत ने आरोपियों को बरी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ ‘‘कोई विश्वसनीय और ठोस सबूत’’ नहीं है।
रविवार को जब पुरोहित पुणे लौटे तो उनके मित्र, परिवार के सदस्य, समर्थक, विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्य और अन्य लोग लॉ कॉलेज रोड पर स्थित शांतिशीला हाउसिंग सोसाइटी के बाहर एकत्रित हुए, ताकि उनका भव्य स्वागत किया जा सके और मामले में उनके बरी होने का जश्न मनाया जा सके। पुरोहित इसी सोसाइटी में रहते हैं।
ढोल-नगाड़े की थाप और पुष्प वर्षा के बीच पुरोहित अपनी पत्नी के साथ खुली जीप में सवार हुए, जिसके बाद जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने भी उनके बरी होने पर ‘‘जय श्रीराम’’ और ‘‘सनातन धर्म की जय’’ के नारे लगाए और लंबी कानूनी लड़ाई के अंत पर खुशी जताई।
पुरोहित जिस हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं, वहां के कई सदस्य भी फूल लेकर उनका स्वागत करने आए और भगवा झंडे लहराए।
इस अवसर पर पुरोहित ने कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी है कि मेरा इतना भव्य स्वागत किया गया। मेरा पूरा परिवार इस जगह मेरा इंतजार कर रहा है। मेरा पूरा परिवार यहां आया है; मैं यहीं पला-बढ़ा हूं…ये सभी लोग मुझसे मिलने यहां आए हैं।’’
मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर मालेगांव शहर में 29 सितंबर, 2008 को एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल पर बंधे विस्फोटक में विस्फोट हो गया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और 101 अन्य घायल हो गए थे।
भाषा आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



