सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले शिक्षक को एमएसीटी ने दिया 82.4 लाख रुपये का मुआवजा

सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले शिक्षक को एमएसीटी ने दिया 82.4 लाख रुपये का मुआवजा

सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले शिक्षक को एमएसीटी ने दिया 82.4 लाख रुपये का मुआवजा
Modified Date: January 6, 2026 / 04:54 pm IST
Published Date: January 6, 2026 4:54 pm IST

ठाणे, छह जनवरी (भाषा) ठाणे में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) ने 2019 में कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) के कचरा उठाने वाले तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर जान गंवाने वाले 55 वर्षीय स्कूल शिक्षक के परिवार को 82.45 लाख रुपये का मुआवजा दिया।

रुपाली वी. मोहिते की अध्यक्षता वाले अधिकरण ने तीन जनवरी को पारित आदेश में केडीएमसी और न्यू इंडिया एश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड को संयुक्त रूप से और व्यक्तिगत रूप से दावे का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी ठहराया।

प्रभाकर जीवराम ठोके तीन दिसंबर 2019 को सुबह लगभग 6:40 बजे काम पर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने घारदा सर्कल के पास उन्हें टक्कर मार दी। ठोके के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजरा और कुचलने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 ⁠

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में