Indore Mayor Viral Video: इंदौर महापौर का वीडियो हुआ वायरल! पुष्यमित्र भार्गव ने दिया भागीरथपुरा पार्षद को ‘काम का सर्टिफिकेट’, अब तारीफ वाला बयान सुर्खियों में… देखें
Indore Mayor Viral Video: इंदौर महापौर का वीडियो हुआ वायरल! पुष्यमित्र भार्गव ने दिया भागीरथपुरा पार्षद को 'काम का सर्टिफिकेट', अब तारीफ वाला बयान सुर्खियों में... देखें
Indore Mayor Viral Video/Image Source: IBC24
- इंदौर महापौर का विवादित वीडियो वायरल
- महापौर ने भागीरथपुरा पार्षद की तारीफ
- महापौर की तारीफ पर लोगों ने जताई नाराज़गी
इंदौर: Indore Mayor Viral Video: सोशल मीडिया पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भागीरथपुरा क्षेत्र के पार्षद कमल वाघेला की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में महापौर का कहना है कि कमल वाघेला ने अपने वार्ड में 24 सड़कें बनाई जिसमें ड्रेनेज और पानी की लाइन भी डाली गई।
इंदौर महापौर का वीडियो वायरल (Indore Mayor Pushyamitra Bhargava)
Indore Mayor Viral Video: महापौर ने वीडियो में कहा कि 24 सड़कें बनाई हैं उन्होंने। पहले ड्रेनेज लाइन डाली उसके बाद नर्मदा की पानी की लाइन। 2 करोड़ 40 लाख की सड़के बनाई और इतनी ही की लाइन डाली। यह अच्छा काम करने का सर्टिफिकेट मैं मेयर होने के नाते उन्हें देता हूं। महापौर ने यह भी कहा कि अन्य पार्षदों को भी भागीरथपुरा आकर देखना चाहिए कि वहां किस तरह का काम हुआ है।
भागीरथपुरा पार्षद की तारीफ (Indore water contamination)
Indore Mayor Viral Video: हालांकि वहीँ भागीरथपुरा क्षेत्र में हाल ही में दूषित पानी पीने से हुई मौत का मामला सामने आया है जिसके चलते महापौर के इस बयान पर लोग सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर विरोध जताते हुए कहा कि सड़क और पानी की लाइनें होने के बावजूद क्षेत्रवासियों को साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़ें
- India Vs Bangladesh..विवाद का नया चैप्टर, बांग्लादेश में IPL प्रसारण पर बैन.. क्रिकेटर पर आर-पार! आईपीएल के साथ T20 वर्ल्डकप में पर भी तनातनी, देखें वीडियो
- पत्नी को लेने ससुराल गया था पति… फिर जो हुआ जानकर कांप उठे लोग, खौफनाक कदम से पहले वीडियो में खुद बताया सच

Facebook


