Sharab Dukan Band Latest News: बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, पूरे प्रदेश में इतने दिन नहीं मिलेगी मदिरा, सरकार ने जारी की Dry Days की सूची
बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, पूरे प्रदेश में इतने दिन नहीं मिलेगी मदिरा, Govt Ban on Liquor Selling For 3 Days in Across State Due To National Festival
Govt Ban on Liquor Selling. Image Source- IBC24
नई दिल्ली। Sharab Dukan Band Latest News: अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं और शराब का सेवन करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। दिल्ली में जनवरी माह के दौरान राष्ट्रीय और धार्मिक अवसरों के चलते कुल तीन दिन शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इन दिनों में न केवल शराब की दुकानें, बल्कि बार और रेस्टोरेंट में भी शराब परोसने की अनुमति नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति और प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की जा सकती है। Govt Ban on Liquor Selling
Sharab Dukan Band Latest News: दिल्ली सरकार की ओर से जारी ड्राई-डे की सूची के अनुसार जनवरी 2026 में 14, 26 और 30 जनवरी को शराबबंदी लागू रहेगी। इन तिथियों पर सभी सरकारी और निजी शराब दुकानें बंद रहेंगी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। यह फसलों से जुड़ा प्रमुख त्योहार है, जिसे उत्तर भारत में विशेष उत्साह के साथ मनाया जाता है। दिल्ली में इस दिन पतंगबाजी और पारंपरिक आयोजनों का खास महत्व होता है। आबकारी नियमों के तहत मकर संक्रांति के दिन राजधानी में ड्राई-डे रहेगा। Govt Ban on Liquor Selling
26 जनवरी को भी बंद रहेंगी शराब दुकानें Govt Ban on Liquor Selling
Sharab Dukan Band Latest News: इसके अलावा 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी दिल्ली में पूर्ण शराबबंदी लागू होगी। राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने और सुरक्षा कारणों से इस दिन शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाती है। वहीं 30 जनवरी को शहीद दिवस के मौके पर भी राजधानी में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि ड्राई-डे के नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार के उल्लंघन से बचें।
ये भी पढ़ें
- Batar Naxal Surrender: बस्तर के लाल आतंक का एक और अध्याय खत्म, कुख्यात नक्सली गीता ने किया सरेंडर, जानिए किन हमलों में थी शामिल और कितना था इनाम
- eci voter list: भाजपा शासित राज्य में कटा करोड़ों वोटर का नाम, आंकड़ा जानकर हर कोई हो रहा हैरान, SIR लिस्ट में नहीं है नाम तो करें ये काम
- Teacher Recruitment 2026: शिक्षक भर्ती के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी! बढ़ सकती है पदों की संख्या, अभ्यर्थियों ने इस तर्क के साथ सरकार से की मांग

Facebook


