12th Board Examination Date || Image- IBC24 News File
12th Board Examination Date: मुंबई: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के बीच 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। प्रारंभिक समय सीमा 30 सितंबर को समाप्त होने वाली थी।
12th Board Examination Date: मराठवाड़ा क्षेत्र, नासिक, सोलापुर और अहिल्यानगर जिलों में बारिश और बाढ़ को देखते हुए कई वार्डों के अभिभावकों ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से संपर्क किया था। एक बयान के अनुसार समय सीमा 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई। शिंदे ने स्कूल शिक्षा मंत्री को समय सीमा बढ़ाने का निर्देश दिया था।
Maharashtra govt extends deadline to fill class 12 exam forms till Oct 20
Read @ANI Story | https://t.co/EU8dhbVawq#EknathShinde #exam #flood pic.twitter.com/g74T1ZFPXx
— ANI Digital (@ani_digital) September 29, 2025
READ MORE: ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की योजना पर सहमति जताई, हमास की मंजूरी का इंतजार
READ MORE: कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर