महाराष्ट्र: में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए, 24 घंटे में एक मरीज की मौत

महाराष्ट्र: में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए, 24 घंटे में एक मरीज की मौत

महाराष्ट्र: में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए, 24 घंटे में एक मरीज की मौत
Modified Date: June 16, 2025 / 09:05 pm IST
Published Date: June 16, 2025 9:05 pm IST

मुंबई, 16 जून (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण एक मौत भी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस वर्ष एक जनवरी से अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2041 पहुंच गई है, जबकि कोविड-19 संक्रमण के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इसमें से 28 लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के विचाराधीन मरीजों की संख्या 512 है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि महानगर में 44 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। वह क्रोनिक लिवर सिरोसिस से पीड़ित थी।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के 12, पुणे के आठ और छत्रपति संभाजीनगर के सात मरीजों समेत कुल 34 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

विभाग ने बताया कि एक जनवरी से अब तक कुल 21,951 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में