महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला

महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला

  •  
  • Publish Date - December 20, 2022 / 09:21 AM IST,
    Updated On - December 20, 2022 / 09:21 AM IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,47,383 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह नया मामला सोमवार को सामने आया। जिले में अभी 12 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। यहां संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,967 है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में अभी तक 7,36,170 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भाषा निहारिका प्रशांत

प्रशांत