महाराष्ट्र एटीएस ने आईएसआईएस को वित्तपोषण करने के आरोप में नासिक से एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र एटीएस ने आईएसआईएस को वित्तपोषण करने के आरोप में नासिक से एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 08:56 PM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 08:56 PM IST

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को नासिक शहर से एक इंजीनियर को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का समर्थन और वित्त पोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी के साथ, महाराष्ट्र एटीएस ने ‘‘आईएसआईएस समर्थन और वित्तपोषण के अंतरराष्ट्रीय संपर्कों’’ का खुलासा किया है।

अधिकारी के अनुसार 32 वर्षीय इंजीनियर मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर नासिक शहर में एक आयात-निर्यात का व्यवसाय करता है, और जांच से पता चला है कि उसने वैश्विक आतंकवादी समूह, जिसे इस्लामिक स्टेट भी कहा जाता है, को तीन बार धनराशि हस्तांतरित की थी।

उन्होंने विस्तृत विवरण दिए बिना बताया कि कई राज्यों में आरोपियों के कुछ सहयोगियों की जांच की जा रही है।

भाषा देवेंद्र माधव

माधव