महाराष्ट्र एटीएस ने पंजाब के पुलिसकर्मी के वाहन में आईईडी लगाने के आरोप में व्यक्ति को पकड़ा

महाराष्ट्र एटीएस ने पंजाब के पुलिसकर्मी के वाहन में आईईडी लगाने के आरोप में व्यक्ति को पकड़ा

महाराष्ट्र एटीएस ने पंजाब के पुलिसकर्मी के वाहन में आईईडी लगाने के आरोप में व्यक्ति को पकड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: August 20, 2022 4:05 pm IST

मुंबई, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के वाहन के नीचे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाए जाने के सिलसिले में शनिवार को शिरडी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एटीएस ने अहमदनगर जिले के शिरडी कस्बे में तलाशी अभियान चलाया और राजेंद्र नामक आरोपी को तड़के पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पंजाब पुलिस की टीम को सौंप दिया गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में पंजाब पुलिस ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के एसयूवी के नीचे लगे आईईडी लगाने के मामले में दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

 ⁠

पंजाब पुलिस ने अपराध में शामिल संदिग्धों को पकड़ने के लिए अलग-अलग राज्यों में टीम भेजी थी।

भाषा सुरभि धीरज

धीरज


लेखक के बारे में