पालघर, आठ नवंबर (भाषा) पालघर के वसई और बोईसर क्षेत्रों में बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) और शिवसेना (उबाठा) के सैकड़ों कार्यकर्ता शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और वसई विधायक स्नेहा दुबे पंडित भी शामिल हुईं।
चव्हाण और पंडित दोनों ने कहा कि इन जमीनी नेताओं के आने से वसई-विरार में भाजपा का संगठन तथा उपस्थिति और मजबूत होगी।
वसई-विरार नगर निगम के चुनाव अगले दो-तीन महीनों में होने की संभावना है।
भाषा अमित सुभाष
सुभाष