महाराष्ट्र : मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपी की जेल से रिहाई पर मनाया गया जश्न
महाराष्ट्र : मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपी की जेल से रिहाई पर मनाया गया जश्न
ठाणे, 20 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक आरोपी की रिहाई के स्वागत में आयोजित सार्वजनिक जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक मीरा-भयंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने शनिवार को 45 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 189 (गैरकानूनी सभा) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
उन्होंने कहा कि स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए तस्कर कामरान मोहम्मद खान को हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कामरान की रिहाई का स्वागत करने के लिए जेल में उसके पूर्व सहयोगी और 35 अन्य लोग 16 जुलाई की रात को ठाणे सेंट्रल जेल के पास एकत्र हुए और वहां से वे कारों के काफिले में मीरा रोड के नयानगर पहुंचे जहां वे एक होटल के पास एकत्र हुए और पटाखे फोड़े तथा नारेबाजी की।
उन्होंने कहा, ‘‘समूह ने तेज आवाज में संगीत भी बजाया और भय तथा सार्वजनिक अशांति का माहौल बनाया।’’
इस सार्वजनिक उत्सव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
अधिकारी ने कहा कि वीडियो क्लिप ऑनलाइन व्यापक रूप से प्रसारित किया गया, जिसमें समूह को उस समय लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए पाया गया था।
पुलिस के अनुसार इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में 45 आरोपियों में से नौ की पहचान कर ली गई है तथा शेष व्यक्तियों की पहचान सत्यापित करने के प्रयास जारी हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश

Facebook



