Maharashtra CM Oath Ceremony: तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, PM मोदी सहित कई नेता रहे मौजूद
तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, Maharashtra CM Oath Ceremony: Devendra Fadnavis took oath as CM for the third time
Maharashtra CM Oath Ceremony। Image Source: ANI
मुंबईः महाराष्ट्र को आज उनका नया मुख्यमंत्री मिल गया है। 13 दिनों की खींचतान के बाद आखिकार देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वे तीसरी बार सूबे की सत्ता की कमान संभालेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री समेत तमाम नेता मौजूद थे। राजनेताओं के अलावा सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत कई सेलेब्रिटी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
इससे पहले 4 दिसंबर (बुधवार) को फडणवीस ने शिंदे, अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे। इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देवेंद्र फडणवीस सीएम हाउस पहुंचे थे। यहां उनकी एकनाथ शिंदे के साथ 45 मिनट मीटिंग हुई थी।
महायुति ने 230, MVA ने 46 सीटें जीतीं
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 23 नवंबर को रिजल्ट आया। महायुति को 230 सीटें मिलीं। इसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और NCP को 41 विधायक जीते। वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं। MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली। बहुमत का आंकड़ा 145 है।

Facebook



