Maharashtra CM Oath Ceremony: तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, PM मोदी सहित कई नेता रहे मौजूद

तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, Maharashtra CM Oath Ceremony: Devendra Fadnavis took oath as CM for the third time

Maharashtra CM Oath Ceremony: तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, PM मोदी सहित कई नेता रहे मौजूद

Maharashtra CM Oath Ceremony। Image Source: ANI

Modified Date: December 5, 2024 / 08:08 pm IST
Published Date: December 5, 2024 5:38 pm IST

मुंबईः महाराष्ट्र को आज उनका नया मुख्यमंत्री मिल गया है। 13 दिनों की खींचतान के बाद आखिकार देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वे तीसरी बार सूबे की सत्ता की कमान संभालेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री समेत तमाम नेता मौजूद थे। राजनेताओं के अलावा सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत कई सेलेब्रिटी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

Read More : India News Latest and Live Updates 5 December : कुछ ही देर में सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पहुंचे कई दिग्गज 

इससे पहले 4 दिसंबर (बुधवार) को फडणवीस ने शिंदे, अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान​​​​​​ भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे। इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देवेंद्र फडणवीस सीएम हाउस पहुंचे थे। यहां उनकी एकनाथ शिंदे के साथ 45 मिनट मीटिंग हुई थी।

 ⁠

Read More : PSLV-C59 PROBA-3 Mission Launch: भारत ने फिर रचा इतिहास, श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ प्रोबा-3 मिशन, मिलेगी अंतरिक्ष मौसम की जानकारी 

महायुति ने 230, MVA ने 46 सीटें जीतीं

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 23 नवंबर को रिजल्ट आया। महायुति को 230 सीटें मिलीं। इसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और NCP को 41 विधायक जीते। वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं। MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली। बहुमत का आंकड़ा 145 है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।