पुणे में विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, चार अन्य लोगों की मृत्यु
पुणे में विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, चार अन्य लोगों की मृत्यु
(फोटो के साथ)
पुणे, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की बुधवार सुबह पुणे जिले में विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पवार पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव के लिए पुणे जिले में चार रैलियों को संबोधित करने के वास्ते सुबह मुंबई से रवाना हुए थे।
एक अधिकारी ने बताया कि वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) की टीम दुर्घटनास्थल का दौरा करेगी और मामले में जांच करेगी। उन्होंने बताया कि मृतकों में चालक दल के दो सदस्य भी शामिल हैं।
उड़ानों की निगरानी करने वाली ‘फ्लाइट रडार’ के अनुसार, दिल्ली स्थित ‘वीएसआर वेंचर्स’ द्वारा संचालित ‘लीयरजेट 46’ विमान ने मुंबई से सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी और सुबह लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर इसका रडार से संपर्क टूट गया।
विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने बताया कि विमान में पवार, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और एक परिचारक तथा चालक दल के दो सदस्यों (पायलट इन-कमांड और प्रथम अधिकारी) समेत पांच लोग सवार थे।
पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने बताया कि दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। उन्होंने कहा, ‘‘विमान में सवार सभी लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।’’
पवार के परिवार में उनकी पत्नी सुनेत्रा और दो बेटे पार्थ और जय हैं। सुनेत्रा राज्यसभा सदस्य हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटना के वक्त उसमें पांच लोग सवार थे।
अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने हाल में पुणे और पिंपरी चिंचवड में हुए निकाय चुनाव में अपने चाचा शरद पवार की राकांपा (शप) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देश के विभिन्न दलों के कई अन्य नेताओं ने अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया।
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि पवार को महाराष्ट्र के विकास खासकर सहकारी क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, श्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्हें महाराष्ट्र के विकास में विशेषकर सहकारी क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों के परिवारों को भी इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि अजित पवार आम लोगों के नेता थे और जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ काफी मजबूत थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अजित पवार जननेता थे और उनका जमीनी स्तर पर गहरा जुड़ाव था। महाराष्ट्र की जनता की सेवा में वह हमेशा समर्पित रहे और एक परिश्रमी नेता के रूप में उनका व्यापक सम्मान था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ तथा गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के प्रति उनका समर्पण भी उल्लेखनीय था। उनकी असामयिक मृत्यु से बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। उनके परिवार और उनके असंख्य समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”
अमित शाह ने अपने शोक संदेश में कहा कि अजित पवार का निधन न केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) परिवार बल्कि उनके लिए भी एक व्यक्तिगत क्षति है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज एक दुःखद हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राजग के हमारे वरिष्ठ साथी अजित पवार जी को खो देने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है।’’
मोदी और शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत कर विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु की घटना के बारे में जानकारी ली।
फडणवीस ने अजित पवार की मृत्यु को अविश्वसनीय बताया और कहा कि उन्होंने एक अच्छा मित्र खो दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अजित पवार की मृत्यु से एक ऐसा खालीपन आ गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। फडणवीस ने कहा, ‘‘उनके साथ बेहद करीब से काम करने के बाद यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे।’’
फडणवीस ने पवार को एक जननेता बताया जो राज्य को बहुत अच्छी तरह से जानते थे और महाराष्ट्र के मुद्दों की गहरी समझ रखते थे। उन्होंने कहा कि इस तरह का नेतृत्व उभरने में कई साल लग जाते हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अपने सहयोगी की मृत्यु को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि विमान दुर्घटना की जांच की जाएगी।
शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अलग रास्ता चुनने और भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल होने के बावजूद अजित पवार ने दोनों के बीच के रिश्ते को टूटने नहीं दिया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान दुर्घटना की गवाह रही एक महिला ने बताया कि बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती के पास उतरते समय ‘‘विमान हवा में थोड़ा अस्थिर प्रतीत’’ हो रहा था और दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें विस्फोट हुआ था।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई, जिसके बाद लगातार चार से पांच विस्फोट हुए।
महाराष्ट्र सरकार ने समूचे राज्य में 30 जनवरी तक तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है और इस दौरान उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है।
शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने बारामती हवाई अड्डे और उस मेडिकल कॉलेज का दौरा किया जहां अजित पवार का शव दुर्घटनास्थल से लाया गया था।
राकांपा संस्थापक की बेटी और बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले अपने चचेरे भाई की मृत्यु पर स्तब्ध नजर आईं।
अजित पवार के परिवार के करीबी एक सूत्र ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में होने की संभावना है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बारामती एक अनियंत्रित हवाई क्षेत्र है और यातायात संबंधी जानकारी बारामती स्थित उड़ान प्रशिक्षण संगठनों के प्रशिक्षकों/पायलटों द्वारा प्रदान की जाती है।
भाषा सुरभि शफीक
शफीक


Facebook


